खामोश पलकों से बहकर आ गई एक बून्थ आसू
रोक न सकी मैं किसीके यादों की यह निशानी
आकर गिरी वोह ज़मीन पर एक अमानत की तरह
और बन गए वोह मेरे प्यार के बिखरी हुई
imarathआज किसी ने दिल तोडा तो हमको जैसे ख्याल आया
जिसका दिल हमने तोडा वोह जाने कैसा होगा
सरे दुनिया को धुकराके हमने तेरा साध दिया
इसी तरह छोडके जायेंगे यह तो कभी न सोंचा
जीवन कितने अनमोल है यह तुम्ह्ने मुचे सिघाया
आगे बदने की हिम्मत भी तुमने मुच्को दिया
बीच रस्ते मैं युही छोडोगी हमने कभी न सोचा
प्फिर फी हम नाराज़ नही , नही है कोई शिकायत
आगे बदने की हिम्मत अभी भी हमारे दिल मैं है
लेकिन तेरे बिन ज़िन्दगी लगने लगी है अधूरी
कैसे समझाओं इस दर्दे दिलको तुम्हारा जाना ध ज्हरूरी
जी लूंगी मैं जीवन सरे तुम्हारे यादों के सहारे
No comments:
Post a Comment